Kanpur । बीसीसीआई की वुमंस अंडर-19 टी-20 क्रिकेट लीग में रविवार को भले ही यूपी टीम गुजरात के
हाथों पांच विकेट से हार गई हो, लेकिन इसके बाद भी अंक तालिका में 14 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहते हुए उसने लीग के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पहले स्थान पर गुजरात की टीम 18 अंक लेकर पहले स्थान पर है।
यूपी ने वुमंस अंडर-19 टी-20 टूर्नामेंट में यूपी की टीम एलीट-ग्रुप-बी में गुजरात, झारखंड,सौराष्ट्र, ओडिशा और मध्यप्रदेश के साथ खेल रही थी। यूपी की शुरूआत पहले तीन मुकाबलों में शानदार जीत के साथ की। जबकि चौथा मैच बारिश के चलते धुल गया और पांचवें में गुजरात के हाथों हार का सामना करना पड़ा। यूपी ने टूर्नामेंट के पहले मैच में मध्य प्रदेश को 47 रन से
पराजित किया था। जबकि दूसरे मैच में ओडिशा पर नौ विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी।
वहीं तीसरे मैच में सौराष्ट्र् को 91 रन के बढ़े अंतर से पराजित किया। लेकिन चौथा मुकाबला झारखंड के साथ बारिश के चलते नहीं हो सका और पांचवें मैच में रविवार को गुजरात ने यूपी को पांच विकेट से पराजित किया।
हालांकि इसके बाद भी ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर रहते हुए
टीम ने प्री-क्वार्टर फाइनल के लिए प्रवेश कर लिया है। अब यूपी का प्री-क्वार्टर फाइनल में छह नवंबर को दिल्ली के खिलाफ पहला मैच होगा। यह मुकाबला कोलकाता के देशबंधु पार्क मैदान पर खेला जाएगा।


