Kanpur । खेल निदेशालय उप्र की ओर से हॉकी के जागदूर स्व.मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस 29 अगस्त के मौके पर विभिन्न खेलों का आयोजन ग्रीनपार्क स्टेडियम में किया जाएगा। इसमें जिला स्तरीय ओपन बैडमिंटन,टेबल टेनिस की प्रतियोगिताएं होंगी।
यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी भानु प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय ओपेन बालक व बालिका टेबल टेनिस प्रतियोगिता 30 अगस्त
को और जिला स्तरीय ओपेन बालक व बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता 31 अगस्त को होगी।
इच्छुक स्कूल व खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए अपने आवेदन बैडमिंटन कोच रमेश कुमार यादव से मोबाइल नंबर 9140701410 और टेबल
टेनिस कोच अभिसारिका यादव से मोबाइल नंबर 7052266736 पर संपर्क कर सकते
हैं।