Tuesday, October 14, 2025
HomeकानपुरKanpur : महर्षि वाल्मीकि जयंती पर डीएम ने वाल्मीकि आश्रम में की...

Kanpur : महर्षि वाल्मीकि जयंती पर डीएम ने वाल्मीकि आश्रम में की पूजा-अर्चना

Kanpur ।।महर्षि वाल्मीकि जयंती के पावन अवसर पर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह बिठूर स्थित महर्षि वाल्मीकि आश्रम पहुँचे, जहाँ उन्होंने महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजा-अर्चना की तथा आश्रम परिसर में आयोजित अखण्ड रामायण पाठ में प्रतिभाग किया।इस अवसर पर लवकुश आश्रम के गुरुकुल में शिक्षा प्राप्त कर रहे बालकों द्वारा महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित ‘रामायण’ का भावपूर्ण पाठ किया गया

#kanpur जिलाधिकारी ने बालकों के अनुशासन, वाचन-कौशल एवं धार्मिक ज्ञान की सराहना करते हुए उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया।जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी न केवल आदिकवि के रूप में विख्यात हैं, बल्कि उन्होंने अपने अमर ग्रंथ रामायण के माध्यम से समाज को आदर्श जीवन, सत्य, धर्म और मर्यादा का संदेश दिया है।

#kanpur उनके जीवन और उपदेश आज भी जनमानस के लिए प्रेरणास्रोत हैं।कार्यक्रम के दौरान आश्रम परिसर में श्रद्धालुओं की उपस्थिति में भक्ति और श्रद्धा का भावपूर्ण वातावरण रहा।इस अवसर पर तहसीलदार सदर, जिला पर्यटन अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी बिठूर तथा संबंधित अधिकारीगण, आश्रम के महंतगण, गुरुकुल के विद्यार्थी एवं अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...