Kanpur । एनआरआई प्रीमियर लीग सीजन-3 की शुरुआत मैनावती मार्ग स्थित एनआरआई सिटी में 13 अप्रैल को होगी। दूधिया रोशनी में खेले जाने वाली इस लीग में आठ टीमें प्रतिभाग करेंगी। जिसमें 18 से 65 वर्ष तक के खिलाड़ी चमचमाती हुई ट्रॉफी के लिए अपना दमखम दिखायेंगे।
गुरुवार को हुई प्रेसवार्ता में लीग के आयोजक मनीष महेश्वरी ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में प्रतिदिन दो मुकाबले खेले जायेंगे। लीग का फाइनल 20 अप्रैल को होगा। लीग का शुभारम्भ एनआरआई सीटी के संस्थापक ओम प्रकाश डालमिया द्वारा किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि लीग में सबसे युवा खिलाड़ी में 18 वर्षीय राघव गोयल है।जबकि सबसे बुजुर्ग 65 वर्षिय सतीश कुमार पाण्डेय और अखिलेश प्रताप सिंह खेल रहे हैं।
लीग में शामिल आठ टीमें एनआरआई वारियर, वेयर हब वारियर, बंशीवाला, ब्लिस कैपिटल, डेन मायरा, गार्जिया जायंट्स, शैलेष सुपर स्टार और एपीपी थंडर है। इस दौरान सभी टीमों के कप्तानों के साथ जर्सी व ट्रॉफी का भी अनावरण किया गया। इस मौके पर गौरव रावत, नीरज शुक्ला, नवीन भारद्धाज, मनीष अग्रवाल आदि मौजूद रहे।