Kanpur । कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन व काउंटी क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित स्वर्गीय अरुण अवस्थी टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब नेशनल यूथ एकादश ने अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में नेशनल यूथ ने 18 रन से बीसीए एकादश शिकस्त दी। मुकाबले में नेशनल की ओर से सधी गेंदबाजी कर तीन विकेट लेने वाले स्वदेश दुबे को मैन आफ द मैच चुना गया।
मंगलवार को साउथ मैदान किदवई नगर में हुए फाइनल मुकाबले में पहले खेलते हुए नेशनल यूथ ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाए। इसमें यश पाल ने 33 व अमित कुमार ने 24 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में बीसीए की ओर से मनिंदर ने चार व गौरी ने दो विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीसीए एकादश 16.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 86 रन ही बना सकी।
सलामी बल्लेबाज मनिंदर के शून्य व शिवांश के पांच रन पर आउट होने के बाद बृजेंद्र, श्रीजन, मृदुल सस्ते में पवेलियन लौटे। मध्य क्रम में गौरी ने 25 व राम रतन ने 18 रन बनाकर पारी को कुछ देर संभालने का प्रयास किया। नेशनल यूथ के गेंदबाज स्वदेश व धनेश ने तीन-तीन व अनुज ने दो विकेट लेकर टीम को खिताबी जीत दिलाई।


