Kanpur । कानपुर। सुपीरियर स्प्रीरिट्स स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से प्रथम आनंदराव पाटिल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट फॉर हरा पत्ता कप में रविवार को फाइनल मैच हुआ। इसमें नेशनल यूथ ने डायमंड क्लब को चार विकेट से हराकर ट्रॉफी जीती।किदवईनगर स्थित साउथ मैदान पर डायमंड क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में सात विकेट पर 229 रन बनाए।

इसमें देवांश ने 66 व सचिन ने 62 रन बनाए, तो गेंदबाजी में दिव्यांशु पांडेय ने चार को आउट किया। जवाब में नेशनल यूथ ने 35 ओवर में छह विकेट पर 230 रन बनाकर मैच जीता। जीत में वंश निगम ने 68 व वीरेदं्र प्रताप ने 54 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में एकलव्य कटियार ने चार को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच व बेस्ट बॉलर दिव्यांशु पाण्डेय रहे, तो बेस्ट बल्लेबाज वंश निगम और प्लेयर ऑफ द मैच टूर्नामेंट अमन ठाकुर काे चुना गया।
मुख्य अतिथि संयुक्त कमिश्नर इनकम टैक्स अरविंद त्रिवेदी व डीएवी कॉलेज के प्रो. बीपी सिंह ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सरवन शुक्ला, विकास सिंह, नीलेश, सर्वेश तिवारी, पूजा पाटिल, विनोद द्विवेदी, रितेश प्रांजुल, विभूति अवस्थी समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।