खिलाडियों ने ताइक्वांडो और कराटे की श्रेष्ठ विधियों व फाइट का किया प्रदर्शन
Kanpur । 10वीं राष्ट्रीय बधिर जूनियर व सब-जूनियर स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप और 27वीं राष्ट्रीय बधिर सीनियर स्पोर्ट्स ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 20 से 22 जून तक आयोजित होगी।शुक्रवार को नवाबगंज स्थित वीएसएसडी कॉलेज में चैंपियनशिप से पहले डेमो का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय डॉक्टर आनंद कुमार सिंह,विक्रमादित्य सिंह सनातन धर्म कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव नीतू सिंह ने किया।जिसमें श्रेष्ठ खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो और कराटे की श्रेष्ठ विधियों व फाइट गतिविधियों का प्रदर्शन किया।
21 से होने वाली चैंपियनशिप अखिल भारतीय बधिर क्रीड़ा परिषद्,साई और डेफ स्पेार्ट्स एसोसिएशन ऑफ द उत्तर प्रदेश के संयुक्त रूप से करायी जा रही है।इसमें पूरे देश से 300 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। मंच का संचालन रीना पांडे ने किया।इस मौके पर संगठन के प्रेसीडेंट वी कुमार,वाइस प्रेसिडेंट जितेंद्र, विद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विपिन कौशिक, उपप्राचार्य नीरू टंडन,आयोजन सचिव शालिनी श्रीवास्तव आदि मौजूद रहीं।