Kanpur। नानचाकू एसोसिएशन आफ इंडिया की ओर से दादानगर स्थित को-आपरेटिव इस्टेट सभागार ‘नानचाकू सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. रोहित सक्सेना, राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कपूर, अध्यक्ष सुरेश पुरी ने सभी प्रतिभागियों को पदक व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

इन खिलाड़ियों का हुआ सम्मान—
सीनियर काता प्रतियोगिता में आशुतोष गुप्ता, पलक, निवराज, मुकुंदवर्धन, जूनियर काता में अथर्ववीर, लक्ष्मीपाल, अभिजीत, संकल्प, फ्रीस्टाइल जूनियर में अथर्ववीर, तनिष्क, लक्ष्मीपाल, प्रज्ञानवर्धन के साथ ही वर्ल्ड नानचाकू संगठन की ओर से आयोजित गोल्डन कमबोट टूर्नामेंट के विजेताओं को पदक व प्रमाणपत्र दिए गए।

इस मौके पर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेट्री व संस्थापक बाबुल वर्मा, राष्ट्रीय टेक्निकल डायरेक्टर राज प्रकाश शर्मा, राष्ट्रीय सहसचिव जगत बाबू शर्मा, यूपी सचिव योगेंद्र कुमार शर्मा समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।