Tuesday, January 13, 2026
HomeकानपुरKanpur : नगर निगम का मास एण्टी रैबीज वैक्सीनेशन अभियान शुरू,महापौर और...

Kanpur : नगर निगम का मास एण्टी रैबीज वैक्सीनेशन अभियान शुरू,महापौर और नगर आयुक्त ने दिखाई झंडी

Kanpur ।नगर निगम के द्वारा मास एण्टी रैबीज वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरूआत की गयी। नगर निगम मुख्यालय,से एण्टीरैबीज वैक्सीनेशन वैन को महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय तथा नगर आयुक्त सुधीर कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखायी। यह कार्यक्रम भारत सरकार के “रैबीज मुक्त भारत” अभियान का एक हिस्सा है, जिसका उद्देश्य पशुओ और मनुष्यो दोनो की रैबीज जैसी घातक बीमारी से सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

#kanpur

रैबीज एक घातक बीमारी है, जो मूल रूप से कुत्ते के द्वारा मनुष्य को काट लेने पर फैलती है, जिसका बचाव एकमात्र रेबीज टीकाकरण ही है। इसके तहत नगर निगम द्वारा पशु प्रेमियो, एनीमल एक्टिविस्ट तथा एनजीओ के सहयोग से आवारा श्वानो का उनके मूल स्थानो पर ही टीकाकरण का कार्य किया जायेगा क्योंकि मा० सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में कुत्तो को मूल स्थान से विस्थापित नहीं किया जा सकता है।

अतः सभी वार्डों में ही एण्टीरैबीज वेक्सीनेशन वैन मय दस्ते भेजकर टीकाकरण का कार्य किया जायेगा। डॉग वैक्सीनेशन टीम में पैरावेट, वैक्सीनेटर और डॉग कैचर रहेंगे।महापौर के द्वारा सभी नागरिको से अपील की गयी है कि अपने पालतू कुत्तों का भी टीकाकरण अवश्य करायें तथा आवारा कुत्तो के टीकाकरण में सहयोग प्रदान करें। श्वान पालक भी ए०आर०वी० वैन से अपने निजी पालतू श्वानों का वैक्सीनेशन करवा सकते है।

परन्तु उनका रजिस्ट्रेशन नगर निगम में कराना अनिवार्य है। देश को रैबीज मुक्त बनाने की मुहिम का हिस्सा बनें। नगर आयुक्त के द्वारा अवगत कराया गया कि कानपुर नगर निगम के द्वारा आकामक व कटखने कुत्तो के लिये जल्द ही डॉग सेल्टर हाउस बनाया जायेगा। मास एण्टीरैबीज कार्यक्रम रैबीज मुक्त कानपुर की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...