Kanpur ।कल्याणपुर के बुद्धा पार्क में नगर निगम 15 करोड़ की लागत से शिवालय पार्क की स्थापना कराएगा. यहां पर केवल 12 ज्योर्तिलिंगों के दर्शन ही नहीं होंगे बल्कि बच्चों के लिए हैप्पीनेस किड्स जोन की स्थापना के साथ ही इसे एम्यूज़मेंट पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा।इसको लेकर नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने इंदिरानगर स्थित बुद्धा पार्क का जायजा लिया।
नगर निगम के चीफ इंजीनियर सैयद फरीद अख्तर जैदी और अधिशाषी अभियंता दिवाकर भास्कर के साथ पूरी योजना के ले आउट प्लान पर भी यहां पर चर्चा की।नगर निगम नेज्योतिर्लिंग पार्क के लिए इंदिरा नगर स्थित बुद्धा पार्क में जमीन चिन्हित की है।जिसमे 12 एकड़ लैंड पर लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत से यह पार्क बनाया जाएगा। इस पार्क में नगर निगम की ओर से साउंड एंड लाइट शो का भी आयोजन होगा।
नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने बताया शहर में थीम बेस पर पार्क डेवलप किया जा रहा है। जिसको लेकर बुद्धा पार्क में 12 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा। इस शिवालय पार्क में लोग परिवार के साथ अपना समय बिता सकेंगे. 12 ज्योतिर्लिंग का एक साथ दर्शन कर सकेंगे. उन्होंने बताया, प्रयागराज में बने इस पार्क को उन्होंने अपनी टीम के साथ जाकर देखा था। पार्क बनाने के लिए उसी कंपनी को जिम्मा सौंपा गया है, जिसने प्रयागराज में पार्क बनाया है।