Wednesday, January 14, 2026
HomeखेलKanpur : रितविक के शतक से एमयूसी बना चैम्पियन

Kanpur : रितविक के शतक से एमयूसी बना चैम्पियन

Kanpur। केसीए से आबद्ध व वीनस क्रिकेट क्लब की प्र​थम सैमुअल बाली एंड बक्को देवी क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच आरपीसीए मैदान पर खेला गया। इसमें एमयूसी ने वीनस क्लब को 193 रन से हराकर ​खिताब अपने नाम किया।
आरपीसीए मैदान पर एमयूसी क्लब ने 30 ओवर में चार विकेट पर 293 रन बनाए। इसमें रितविक सिंह ने 100, विराट शुक्ला ने 97 रन, ह​र्षित शुक्ला ने 78 रन बनाए, तो गेंदबाजी में शुभम गोस्वामी व अमन कुमार ने दो-दो को आउट किया। जवाब में वीनम क्लब की पूरी टीम 20.1 ओवर में 100 रन पर ऑलआउट हो गई।
इसमें आकाश सिंह ने 19 रन बनाए, तो गेंदबाजी में देवाशीष व राघव ने तीन-तीन को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच ह​र्षित शुक्ला को चुना गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...