Kanpur। केसीए से आबद्ध व वीनस क्रिकेट क्लब की प्रथम सैमुअल बाली एंड बक्को देवी क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच आरपीसीए मैदान पर खेला गया। इसमें एमयूसी ने वीनस क्लब को 193 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया।
आरपीसीए मैदान पर एमयूसी क्लब ने 30 ओवर में चार विकेट पर 293 रन बनाए। इसमें रितविक सिंह ने 100, विराट शुक्ला ने 97 रन, हर्षित शुक्ला ने 78 रन बनाए, तो गेंदबाजी में शुभम गोस्वामी व अमन कुमार ने दो-दो को आउट किया। जवाब में वीनम क्लब की पूरी टीम 20.1 ओवर में 100 रन पर ऑलआउट हो गई।
इसमें आकाश सिंह ने 19 रन बनाए, तो गेंदबाजी में देवाशीष व राघव ने तीन-तीन को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच हर्षित शुक्ला को चुना गया।