Tuesday, January 13, 2026
HomeकानपुरKanpur : नगर के 18 मेधावीयो को सांसद और डी एम ने...

Kanpur : नगर के 18 मेधावीयो को सांसद और डी एम ने किया सम्मानित

लोक भवन, लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय मेधावी सम्मान समारोह का सजीव प्रसारण नवीन सभागार, सरसैया घाट में देखा गया

Kanpur  । माध्यमिक शिक्षा विभाग, के द्वारा वर्ष 2025 में विभिन्न बोर्डों से हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान हेतु राज्य स्तरीय मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन लोक भवन, लखनऊ में मुख्यमंत्री के द्वारा सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में किया गया।

#kanpur

 

कार्यक्रम के दौरान, मुख्य अतिथि सांसद, ने 18 छात्र/छात्राओं को 21,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि, टैबलेट एवं प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह आयोजन विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल सिद्ध हुआ।

 

 

कार्यक्रम के पश्चात सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि पहले की सरकारों में नकल माफिया सक्रिय थे, तब बच्चे पास तो हो जाते थे लेकिन जब प्रदेश के बाहर नौकरी के लिए जाते थे तो उनके सिलेक्शन में समस्याएं होती थी। जब से डबल इंजन की सरकार रही है तब से शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बदलाव किया गया है।

 

 

मेधावी छात्रों के लिए इस तरह का पुरस्कार वितरण पहले के सरकारों में नहीं किया जाता था।उन्होंने मेधावी छात्रों से कहा कि वे जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित करें। वे अपने विजन के अनुसार काम करें। उनको क्या करना है उस लक्ष्य को लेकर आगे चले। अपने लक्ष्य की प्राप्त के लिए कभी शॉर्टकट नहीं अपनाना चाहिए इसके लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता है। अंत में मा. सांसद ने अच्छे नंबर प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाने के लिए छात्र -छात्राओं का आभार व्यक्त किया ।

 

 

इस अवसर पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती दीक्षा जैन समेत माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारी, अभिभावक एवं अन्य गन्यमान्य उपस्थित रहें ।

 

*इन छात्र-छात्राओं को मिले टैबलेट, प्रशस्ति पत्र और मेडल*

कार्यक्रम के दौरान कक्षा 10 के मेधावी छात्र-छात्राओं आदर्श(96.17%) कुमार,गगन प्रजापति(96%), आदर्श कुमार(95.83%), आदर्श यादव(95.83%) (पुत्र सुशील यादव),अंशुल(95.83%), अर्नव तिवारी(95.83),आयुष(95.83), सोनिका यादव(95.83%) और आदर्श यादव(95.83%)(पुत्र बृजेन्द्र सिंह ) वहीं, कक्षा 12 के शगुन गुप्ता(94.40%), रोहित पाल(93.60%), हर्षित पाल(93.40%), सत्येंद्र कुमार(93.20%), इशिका श्रीवास्तव(93.00%), शौर्य अवस्थी(92.80%), शिव प्रताप(92.60%), सौरभ पाल(92.40%), नैतिक साहू(92.40%) इत्यादि मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...