Wednesday, January 14, 2026
HomeकानपुरKanpur : राष्ट्रीय शर्करा संस्थान और उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद, शाहजहांपुर...

Kanpur : राष्ट्रीय शर्करा संस्थान और उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद, शाहजहांपुर के बीच हुआ एम.ओ.यू.

Kanpur । उपलब्धियों की सुनहरी किताब में एक और नया अध्याय जोड़ते हुये राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, ने उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद, शाहजहांपुर से एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किया। गन्ना किसानों के लिये भविष्य में वरदान साबित होने वाले एम.ओ.यू. पर राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर से प्रो.सीमा परोहा, निदेशक एवं उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद, शाहजहांपुर से वी.के. शुक्ल, अपर गन्ना आयुक्त, विकास/शोध एवं समन्वय ने हस्ताक्षर किये।

#kanpur

इस अवसर पर उ.प्र. सरकार के माननीय मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, चीनी उद्योग और गन्ना विकास विभाग, उ.प्र. सरकार तथा महत्वपूर्ण अधिकारियों में श्रीमती वीना कुमारी मीना, प्रमुख सचिव, चीनी उद्योग, गन्ना विकास और आबकारी विभाग, श्रीमती मिनिष्ठी एस., गन्ना एवं चीनी आयुक्त, उ.प्र. तथा तथा राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर से प्रो.अशोक कुमार इन ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण पलों के साक्षी रहे।

इस संबंध में प्रो.सीमा परोहा ने बताया कि समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) के तहत राष्ट्रीय शर्करा संस्थान के कृषि फार्म में गन्ने के उन्नत किस्म के प्रजनक बीज का उत्पादन संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा किया जायेगा, जिसको उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद, शाहजहांपुर द्वारा किसानों को उपलब्ध करवाया जायेगा। इन प्रजनक बीजों से कम लागत तथा कम श्रम में बेहतर उत्पादन संभव होगा तथा इन पर कीटों का आसानी से असर नहीं होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...