Kanpur । दो दिवसीय कानपूर मंडलीय पॉवरलिफ्टिंग,ओपन बेंच प्रेस और प्रथम इंटर स्कूल बैंच प्रेस चैंपियनशिप में मेजबान सेठ मोतीलाल खेड़िया सनातन धर्म विद्या मंदिर स्कूल ने ओवरऑल चैम्पियनशिप हासिल की।
पावरलिफ्टिंग (पुरुष /महिला) चैंपियनशिप में ओवरऑल प्रथम स्थान पावर हब जिम, दूसरे पर फिटनेस हाऊस, तीसरे पर फिटनेस वर्ल्ड रहा। ओपन बेंच प्रेस (पुरुष/ महिला) में पावर हब जिम पहले, लायंस जिम दूसरे तथा द एस्थेटिक जिम तीसरे स्थान पर रहा। इंटर स्कूल बेंच प्रेस में ओवरऑल विनर मोतीलाल खेड़िया स्कूल रहा।
वहीं सब जूनियर में स्ट्रांग मैन ऑफ़ कानपुर दिव्य कटियार, जूनियर व सीनियर में अभिषेक कटियार, मास्टर्स में मनोज सैनी रहे। सब जूनियर वूमेन ऑफ द कानपुर का खिताब देवांजना शर्मा, जूनियर में वान्या चतुर्वेदी, सीनियर में रिया सिंह तथा मास्टर्स में अनामिका महेश्वरी को मिला।
स्ट्रांग मैन ऑफ़ कानपूर बेंच प्रेस मो. तनवीर खान और वूमेन रिया सिंह को चुना गया। विजेता खिलाड़ियों को वीएसएसडी कालेज की सचिव नीतू सिंह ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक डा. कमल किशोर गुप्ता, प्रधानाचार्य सुमन चंदोला, राजेश शुक्ला, रजत आदित्य दीक्षित, उमेश शुक्ला, राहुल शुक्ला, सौरभ गौर, विवेक मिश्रा ,मनीष मिश्रा आदि मौजूद रहे।