Kanpur । कमला क्लब में यूपी टी-20 लीग के तीसरे सीजन के लिए कानपुर सुपरस्टार की फ्रेंचाइजी ने टैलेंट आफ ट्रायल का आयोजन किया। इसमें पहले दिन एक हजार से ज्यादा खिलाड़ियों सटीक लेंथ के साथ रफ्तार दिखाई। I
उनके सामने बल्लेबाजों ने दमदार स्किल और आतिशी अंदाज दिखाकर अपनी दावेदारी पेश की। नेट्स पर मुख्य कोच ज्ञानेंद्र पांडेय, रत्नेश और मो. सैफ ने सर्वाधिक रफ्तार से गेंद फेंकने वाले गेंदबाज और बल्लेबाजों को चिह्नित किया।
मुख्य कोच ज्ञानेंद्र पांडेय ने बताया कि तीन दिवसीय ट्रायल से टैलेंट की खोज की जाएगी। जो यूपी टी-20 लीग में कानपुर सुपरस्टार का हिस्सा बनेंगे। उन्होंने बताया कि हमारी टीम में युवा खिलाड़ियों को मौके दिए जा रहे हैं। समीर जैसे खिलाड़ी के साथ खेलकर युवा आगे की मंजिल तय करेंगे।
यूपी टी-20 लीग निश्चित ही आइपीएल और भारतीय टीम में उभरते हुए खिलाड़ियों को पहुंचाने का मंच बन रही है। अभी तक हुए दो सीजन में खेलकर कई खिलाड़ी आइपीएल तक पहुंच चुके हैं।