Kanpur । रेलवे यात्रियों की सुरक्षा और गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत जीआरपी कानपुर सेंट्रल को बड़ी सफलता मिली।
दिल्ली के बिंदापुर थाना क्षेत्र निवासी 74 वर्षीय भरत गिरी, जो 11 सितम्बर को लापता हो गए थे, उन्हें 13 सितम्बर को रेलवे स्टेशन कानपुर सेंट्रल के सर्कुलेटिंग एरिया (सिटी साइड मंदिर के पास) से सुरक्षित बरामद किया गया।
गुमशुदगी की रिपोर्ट उनके भतीजे हितेंद्र भारती ने दर्ज कराई थी। इसके बाद जीआरपी ने विभिन्न थानों व चौराहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, सार्वजनिक स्थानों पर फोटो चस्पा किए और अन्य जनपदों में इश्तहार जारी कर खोज अभियान तेज किया।
जांच के दौरान भ्रमणशील टीम को बुजुर्ग व्यक्ति संदिग्ध हालत में बैठे मिले। पूछताछ और फोटो मिलान के बाद उनकी पहचान भरत गिरी के रूप में हुई। उन्हें थाने लाकर भोजन व पानी उपलब्ध कराया गया और बाद में परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।परिजनों ने राहत की सांस लेते हुए जीआरपी टीम का आभार जताया।
बरामदगी में शामिल पुलिस टीम –ओमनारायण सिंह (प्रभारी निरीक्षक, जीआरपी कानपुर सेंट्रल)
अर्पित तिवारी (प्रभारी चौकी, जीआरपी झींझक)
मोहित कुमार, आशीष कुमार बौद्ध, विनोद कुमार (निरीक्षक)शिव सिंह, अभय प्रताप सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह, मिथिलेश यादव, दीपक यादव, बैश खान, सुहैल खान, हरपाल यादव, वकील यादव (हेड कांस्टेबल)
सत्येंद्र सिंह, अनूप प्रजापति, चंदन सोनकर, धीरज यादव, अंकित अवस्थी (कांस्टेबल)