Tuesday, October 14, 2025
HomeखेलKanpur : माइटी मावेरिक्स, रेंजर्स, एस्पायर और टी-केयर टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन...

Kanpur : माइटी मावेरिक्स, रेंजर्स, एस्पायर और टी-केयर टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन से दर्ज की जीत

Kanpur । यूनाइटेड चैंपियंस लीग (UCL) के तहत रविवार को खेले गए मुकाबलों में जबरदस्त क्रिकेट देखने को मिला, जहां माइटी मावेरिक्स, रेंजर्स, एस्पायर और टी-केयर टाइटंस की टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मैच जीत लिए। ऑफ क्रिकेट स्टेडियम, लॉर्ड्स ग्राउंड, पालिका ग्राउंड और कानपुर साउथ ए मैदान पर खेले गए इन चारों मैचों में गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया।

ऑफ क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में माइटी मावेरिक्स ने सुविधा ट्रैवल्स को चार विकेट से हराया। सुविधा ट्रैवल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 125 रन पर सिमट गई, जिसमें बंटी ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। गौरव सचान ने तीन विकेट झटके जबकि करण फूलवानी और देवेश तिवारी ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में मावेरिक्स ने अर्पित अवस्थी (26 नाबाद), रोहित धवन (25) और गौरव सचान (21) की पारियों की मदद से 23.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

लॉर्ड्स ग्राउंड पर खेले गए दूसरे मुकाबले में रेंजर्स ने फ्रेंड्स टीम को पांच विकेट से मात दी। फ्रेंड्स की टीम 132 रन पर सिमट गई, जिसमें रमन भुल्लर ने 45 रन बनाए। शिखर जायसवाल और प्रतीक गुप्ता ने तीन-तीन विकेट चटकाए। जवाब में रेंजर्स ने मोहित चोपड़ा (30), पुलकित त्रिपाठी (23) और नीरज तिवारी (18) के दम पर 23.5 ओवर में जीत दर्ज की।

पालीका ग्राउंड पर एस्पायर ने पिच रेडर्स को पांच विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पिच रेडर्स 127 रन पर ढेर हुई। एस्पायर के गेंदबाज शहंशाह आलम ने तीन और रविंद्र कुमार ने दो विकेट झटके। जवाब में चेतन सिंह ने नाबाद 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली जबकि गोविंद यादव ने 41 रन बनाकर टीम को आसान जीत दिलाई।

कानपुर साउथ ए मैदान पर खेले गए रोमांचक मुकाबले में टी-केयर टाइटंस ने ऑरेंज आर्मी को एक विकेट से हराया। ऑरेंज आर्मी ने 227 रन बनाए जिसमें चिराग आनंद (49), अंशुल (43) और विनीत (35) ने अहम योगदान दिया। जवाब में टाइटंस ने सिरिल क्लार्क (69), आदित्य शर्मा (57) और मोहित गुप्ता (नाबाद 34) की उम्दा पारियों की बदौलत 29.4 ओवर में 9 विकेट खोकर 230 रन बनाते हुए जीत अपने नाम कर ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...