अपनी बहन के ससुराल में रहता था मृतक, जांच में जुटी पुलिस
Kanpur। महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में (52) वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई।
जानकारी के अनुसार घाटमपुर थाना क्षेत्र के चवांर निवासी बलराम उर्फ बलवान पुत्र स्व. राम सिंह (52) अपनी बहन के ससुराल महाराजपुर क्षेत्र के ग्राम जाना में कई सालों से रहता था। बुधवार की शाम रस्सी के सहारे फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। भाई का शव फांसी के फंदे से लटकता बहन की चीख पुकार निकल पड़ी। शोर शराबा सुन परिवार के अन्य लोग मौके पर आ गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव फांसी के फंदे नीचे उतरवाया और कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच-पड़ताल में जुट गई।
महाराजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है, परिजनों की तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।