14 सितंबर से 28 सितंबर तक मनाया जा रहा है हिंदी पखवाड़ा
Kanpur । कानपुर मेट्रो के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने गुरूदेव चौराहा स्थित कानपुर मेट्रो डिपो कार्यालय में आज हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित विविध प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की। 14 सितंबर से 28 सितंबर तक चलने वाले हिंदी पखवाड़ा में हिंदी के प्रोत्साहन हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आज इसी क्रम में हिंदी सुलेख, प्रश्नोत्तरी एवं अनुवाद से जुड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
मेट्रो के विभिन्न विभागों से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी उत्साह के साथ इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। हिंदी पखवाड़ा के दौरान इन प्रतियोगिताओं के अलावा निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है। 26 सितंबर, 2025 को इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक श्री सुशील कुमार ने कहा कि, “हिंदी पखवाड़ा का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यों में हिंदी भाषा के अधिक से अधिक प्रयोग को बढ़ावा देना है। राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने और कार्यालयों में इसके प्रयोग को और भी व्यापक बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन प्रत्येक वर्ष हिंदी पखवाड़ा का आयोजन करता रहा है।”
विदित हो कि राजभाषा अधिनियम, 1963 के प्रावधानों के अनुसार हिंदी को सभी सरकारी कार्यालयों में अधिक से अधिक प्रयोग में लाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है ताकि जनता और व्यवस्था के बीच की खाई को कम किया जा सके। जनता की भाषा में कार्य से सूचना के विस्तार में तो मदद मिलती ही है, साथ ही उसकी उपयोगिता भी बढ़ जाती है।