Delhi । गृह मंत्रालय, द्वारा स्थापित भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र और अमेज़न इंडिया मिलकर स्कैमस्मार्टइंडिया नाम से एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू कर रहे हैं। यह अभियान उपभोक्ताओं को ऑनलाइन घोटालों और धोखाधड़ी के बढ़ते खतरे से बचाने के लिए तैयार किया गया है।
इस साझेदारी का उद्देश्य उपभोक्ताओं को शिक्षित और जागरूक करने के साथ ही तकनीक-आधारित रोकथाम प्रावधानों को साथ लाकर घोटालों से जुड़ी जागरूकता को जमीनी स्तर तक पहुँचाना, इसे सुलभ, प्रासंगिक और कार्रवाई योग्य बनाना है।अमेज़न इंडिया लीगल के वाइस प्रेसिडेंट राकेश बख्शी ने कहा अमेज़न में, ग्राहक विश्वास हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है।
जब स्कैमर्स ग्राहकों को लुभाने के लिए जाने-माने ब्रांडों के नामों का दुरुपयोग करते हैं, तो वे न केवल व्यवसायों को नुकसान पहुँचाते हैं – बल्कि देश की संपूर्ण डिजिटल अर्थव्यवस्था में उपभोक्ताओं के विश्वास को भी नुकसान पहुँचाते हैं।
आई4सी के साथ हमारी साझेदारी की बदौलत, हम व्यावहारिक समाधान तैयार करने के लिए सक्रिय कदम उठाना चाहते हैं जो खरीदारों को स्कैम को पहचानने, उनसे बचने और रिपोर्ट करने के लिए शिक्षित और सशक्त बनाएँ।आई4सी के निदेशक,निशांत कुमार ने कहा स्वाभाविक रूप से त्योहारों के मौसम में हर भारतीय परिवार खरीदारी करता है।


