Kanpur ।बेकनगंज थाना क्षेत्र के विश्वनाथ बाबू हाते में सोमवार दोपहर शिवलिंग के खंडित होने की सूचना मिलने पर महापौर प्रमिला पांडे विश्वनाथ बाबू हाते पहुंची।महापौर के यहां पहुंचते ही सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो गई।
नाराज भीड़ लगातार नारेबाजी कर रही थी।जिस पर महापौर ने भीड़ को शांत कराया और उनको आश्वासन दिया कि वह जल्द ही इस मामले को मुख्यमंत्री के सामने उठाएंगीमहापौर ने कहा कि यह शहर के शांत माहौल को खराब करने की कोशिश है।
महापौर के मुताबिक वह कल इस मसले में पुलिस कमिश्नर से भी बात करेंगी।महापौर ने स्थानीय लोगों से वादा किया कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।महापौर ने कहा कि हिंदू मंदिरों पर हमला किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
महापौर ने माना कि यह मामला बेहद गंभीर है… महापौर ने पूरे हाते का निरीक्षण किया।निरीक्षण में महापौर को मंदिर के अंदर स्थित शिवलिंग खंडित हुआ मिला… महापौर ने स्थानीय लोगों के साथ वहां पर आरती और पूजा अर्चना भी किया।