Kanpur ।वार्ड 64 में जल भराव की समस्या से निपटने के लिए सोमवार को महापौर प्रमिला पाण्डेय ने सीवर लाइन के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। सीवर लाइन पड़ने से क्षेत्र में जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। पार्षद नीरज बाजपेई ने बताया कि 25 साल पहले सीवर लाइन टूट गई थी।
जिसके कारण क्षेत्र में जलभराव की समस्या से जूझना पड़ता है। उनके प्रस्ताव पर महापौर ने 20 लाख से सीवर लाइन डालने के कार्य को स्वीकृति दी गई।इस दौरान हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ ओमेशश्वर पांडे, नरेश त्रिपाठी ,राजन शुक्ला,पवन कुमार,चेतन सेठ, उमा टंडन, एस के गोयल,समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।