Monday, July 21, 2025
HomeकानपुरKanpur : स्वच्छता सर्वेक्षण में 13 वा स्थान आने पर महापौर ने...

Kanpur : स्वच्छता सर्वेक्षण में 13 वा स्थान आने पर महापौर ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित

Kanpur ।नगर निगम के द्वारा स्वच्छ भारत सर्वेक्षण 2024 में कानुपर का देश में 13 वां स्थान एवं गंगा किनारे के 32 शहरों में 05 वॉ स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष्य में सफाई मित्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महापौर प्रमिला पांडेय के द्वारा सफाई कर्मचारियों को बधाई देते हुए सफाई कर्मचारियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया गया और कहा कि सफाई कर्मचारियों के अथक प्रयासों से ही यह सफलता प्राप्त हुई है।

#kanpur

महापौर ने इस अवसर पर सभी सफाई कर्मचारियों और अधिकारियों को अगले वर्ष और भी जोर-शोर से तैयारी करने के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि कानपुर नगर निगम प्रथम पायदान पर पहुॅच सके। कानपुर नगर निगम अपने सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

#kanpur

इस कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त (प्रथम) मो0 अवेश, जगदीश यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय शंखवार, डॉ. अमित सिंह गौर एवं अतिरिक्त नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर और वरिष्ठ लिपिक रफजुल रहमान ने सभी स्वच्छता कर्मचारियों को उनके प्रयासों और योगदान के लिए सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...