Kanpur।केसीए की हेलिगर बार्डन क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मैच सुपीरियर स्पि्रट्स और बीसीए के बीच खेला गया। इसमें सुपीरियर स्पि्रट्स ने सात विकेट से जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा किया।
श्यामनगर स्थित पीएसी मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में बीसीए ने 35 ओवर में नौ विकेट पर 160 रन बनाए।इसमें क्षितिज तिवारी ने 44 रन,शिवांश शर्मा ने 41 रन की पारी खेली तो गेंदबाजी में नितिन तोमर व निष्कर्ष श्रीवास्तव ने तीन-तीन विकेट चटकाए। जवाब में सुपीरियर स्पि्रट्स ने 29.2 ओवर में तीन विकेट पर 165 रन बनाकर मैच जीता।
जीत में मयंक तिवारी ने 11 चौकों व दो छक्कों की मदद से नाबाद 84 रन व सत्य कुमार ने 50 रन बनाकर की पारी खेली, तो गेंदबाजी में मनीष ने तीन को आउट किया।प्लेयर ऑफ द मैच मयंक तिवारी रहे,तो बेस्ट बल्लेबाज मयंक तिवारी व बेस्ट बॉलर निष्कर्ष श्रीवास्तव को चुना गया।