Wednesday, October 15, 2025
HomeखेलKanpur : भारत-ऑस्ट्रेलिया ए वनडे सीरीज के लिए ऑफ़लाइन टिकट बिक्री शुरू,क्रिकेट...

Kanpur : भारत-ऑस्ट्रेलिया ए वनडे सीरीज के लिए ऑफ़लाइन टिकट बिक्री शुरू,क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह

30 सितम्बर को ग्रीन पार्क में खेला जायेगा पहला वनडे मैच

Kanpur ।  भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 30 सितम्बर से शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऑनलाइन टिकट बुक माय शो पर बिक रही है। अब शुक्रवार से ऑफ़लाइन टिकटों की शरू होते ही क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सुबह 11 बजे जैसे ही टिकट काउंटर खुले, बड़ी संख्या में लोग टिकट खरीदने पहुंचे और पहले ही दिन काउंटरों पर लंबी-लंबी कतारें लग गईं।इसके लिए शहर में सात काउंटर बनाये गये हैं। टूर्नामेंट डायरेक्टर डा.संजय कपूर ने बताया कि दो दिन से ऑनलाइन बिक रही टिकटों को लेकर दर्शकों का रुझान काफी अच्छा मिल रहा है।

#kanpur

इस समय एक हजार से ऊपर की टिकट बिक चुकी है। आठ साल बाद ग्रीन पार्क में वनडे मैच होने जा रहे हैं। हमने टिकटों की कीमत काफी कम इसीलिए रखी है जिससे प्रत्येक दर्शक स्टेडियम में बैठकर मैच का पूरा लुफ्त उठा सके। गौरतलब है कि ग्रीन पार्क में होने वाले मैचों के लिए टिकटों की कीमत मात्र 100 रुपये से लेकर 499 तक है।

#kanpur

ग्रीन पार्क में पहला वनडे 30 सितम्बर को दोपहर 1.30 बजे से खेला जायेगा। वहीं दूसरा वनडे तीन अक्टूबर तथा तीसरा पांच अक्टूबर को खेला जायेगा। शहर में बनने वाले सात काउंटर में ग्रीन पार्क स्टेडियम के बाहर, बाटू टेलीफोन प्वाइंट गोविंद नगर, बाटू टेलीफोन प्वाइंट लाजपत नगर, यूनीसेफ मोबाइल लाल बंग्ला, स्माइल स्टोर बिराहना रोड, हीरा टेली कम्यूनिकेशन कल्याणपुर, ड्रीम्स टेलीशॉप यशोदा नगर शामिल हैं।

टूर्नामेंट डायरेक्टर डा. संजय कपूर ने बताया कि बीसीसीआई ने गुरुवार को श्रेयस अय्यर को भारतीय ए टीम की कप्तानी सौंपकर यहां मैचों के रोमांच को और बढ़ा दिया है। एशिया कप में इस समय अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा जैसी विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखकर यहां होने वाले मैचों में उन्हें शहरवासियों का पूरा समर्थन प्राप्त होगा।

मैचों की टिकट छपकर देर से आने के कारण शुक्रवार से हम काउंटर टिकट बेचेंगे। क्योंकि काफी लोग ऑनलाइन बुक नहीं कर सकते इसलिए वह इन काउंटर से टिकट प्राप्त कर सकते हैं। शहर में बनने वाले सात काउंटर में ग्रीन पार्क स्टेडियम के बाहर, बाटू टेलीफोन प्वाइंट गोविंद नगर, बाटू टेलीफोन प्वाइंट लाजपत नगर, यूनीसेफ मोबाइल लाल बंग्ला, स्माइल स्टोर बिराहना रोड, हीरा टेली कम्यूनिकेशन कल्याणपुर, ड्रीम्स टेलीशॉप यशोदा नगर शामिल हैं।

रामधुन पर रुद्राक्ष की माला पहनाकर होगा टीमों का स्वागत

Kanpur। तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए दोनों भारत और आस्ट्रेलिया ए की टीमें 27 सितम्बर को शहर आयेंगी। दोनों ही टीमों को होटल लैंडमार्क में ठहराया गया है। इस दौरान जब टीमें होटल में प्रवेश करेंगी तो उनका रामधुन के बीच रुद्राक्ष की माला पहनाकर किया जाएगा।

इसी प्रकार मैच की शुरुआत भी ग्रीन पार्क स्टेडियम में लार्ड्स मैदान की तरह परंपरागत घंटा बजाकर की जाएगी। यूपीसीए के टूर्नामेंट डायरेक्टर डा. संजय कपूर ने कहा कि मैच के दौरान नवरात्र और दशहरा का पर्व पड़ रहा है। जो भारतीय संस्कृति और सभ्यता को दर्शाता है।

इसलिए टीमों का स्वागत परंपरागत तरीके से करने का निर्णय लिया गया है। दशहरा पर्व के दौरान टीमों के लिए होटल के स्विमिंग पूल पर परेड रामलीला का रावण दहन देखने का प्रबंध भी किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...