Kanpur । कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) में शुक्रवार को मयूर मेरिकल्स कल्यापुर और टीएसएच ब्लास्टर्स आर्यनगर के मुकाबले में कई कीर्तिमान स्थापित हुए। इस मैच में टीएसएच से जहां दो अर्द्शतक लगे वहीं मयूर मेरिकल्स से प्रियांशु पाण्डेय ने केपीएल का पहला शतक जड़ा।
टीएसएच की तरफ से शास्वत बंदोह (58) और हर्षित सिंह (58) ने केपीएल की पहली ओपनिंग शतकीय साझेदारी की। जो अभी तक की सबसे बड़ी पार्टनरशिप भी थी लेकिन मयूर मेरिकल्स से प्रियांशु के नाबाद 128 और आदेश कुमार (35) ने दूसरे विकेट के लिए 150 रनों की नाबाद साझेदारी कर यह रिकार्ड भी अपने नाम किया।
64 गेंदों में 15 चौके व 9 छक्के लगाकर नाबाद शतकीय पारी के साथ ही प्रियांशु केपीएल के चार मैचों में 192 रन बनाकर ऑरेंज कैप भी अपने नाम करने में कामयाब हुए। दूसरी तरफ मयूर मेरिकल्स के गेंदबाज सौरभ यादव सर्वाधिक 10 विकेट लेकर पर्पल कैप धारी बने।
—