Kanpur: 63वीं सीनियर उत्तर प्रदेश पुरुष बास्केटबाल चैम्पियनशिप का आयोजन 18 से 24 नवंबर से सीएचएस गुरुकुलम स्कूल कानपुर में होगा। प्रतियोगिता में 45 से अधिक टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिसमें कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे।
शुक्रवार को प्रेसवार्ता में उत्तर प्रदेश बास्केटबाल संघ के सचिव वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि सात दिवसीय इस आयोजन में पांच पेशेवर टीमें, चार विश्व विश्वविद्यालयों की टीमों के अलावा कई शहरों की टीमें भी हिस्सा ले रही है। प्रतियोगिता लीग कम नाकआउट आधार पर खेली जायेगी। प्रतियोगिता के विजेता को एक लाख रुपए, उपविजेता को 60 हजार तथा तीसरे स्थान की टीम को 30 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जायेगा।
आयोजन समिति के अध्यक्ष आई एम रोहतगी ने बताया कि प्रतियोगिता की पेशेवर टीमों में आरडीएसओ, एनईआर, बीएलडब्लयू, यूपी पुलिस और एएसपी शामिल हैं। वहीं वाराणसी के कुशल सिंह, यूपी पुलिस के हर्ष यादव और सहज समेत कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखायी देंगे। आयोजन समिति की कोषाध्यक्ष स्वाति चक्रवर्ती ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन कानपुर के प्रांत प्रचारक रामजी व सांसद रमेश अवस्थी द्वारा किया जायेगा। प्रतियोगिता के शुरुआत में 38 टीमों के मध्य प्रतिस्पर्धा होगी। जिसकी शीर्ष चार टीमें अगले राउंड में पिछले साल की शीर्ष 8 टीमों के साथ लीग कम नाकआउट मैच खेलकर खिताबी होड़ के लिये दमखम दिखायेंगी। सीएचएस की उपप्रधानार्या सपना चौहान ने बताया कि यहां दो बास्केटबाल कोर्ट में प्रतिदिन 20 से 22 मैच खेले जायेंगे। सभी टीमें विद्यालय कैंपस में रहेंगी जहां उनके खाने-पीने की भी व्यवस्था की गयी है।
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीमें
लोअर पूलः अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवसिर्टी, कानपुर, कानपुर देहात, जालौन, सिद्धार्थ नगर, उन्नाव, सोनभद्र, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), बनारस हिंदु विश्वविद्यालय, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर), बागपत, झांसी, बनारस लोकोमोटिव वर्क्स (बीएलडब्ल्यू), शामली, मुजफ्फरनगर, हापुड़, मथुरा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बहराइच, अलीगढ़, बलिया, मैनपुरी, बरेली, एटा, बुलंदशहर, अयोध्या, कासगंज, फर्रुखाबाद, अमरोहा, बिजनौर, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, आगरा, जौनपुर, सीतापुर।
अपर पूलः वाराणसी, आरडीएसओ, यूपी पुलिस, गोरखपुर, आजमगढ़, लखनऊ, हाथरस, मेरठ।