Kanpur । कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से दो दिवसीय उत्तरी अंचल इंडोर टूर्नामेंट का आयोजन नवाबगंज स्थित रागेन्द्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकादमी में किया गया।
इसमें पहले दिन उत्तर क्षेत्र के जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तराखंड, दिल्ली व उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों के बीच शतरंज, कैरम और बैडमिंटन स्पर्धा में जोरदार मुकाबले हुए।
शतरंज प्रतियोगिता में पंजाब के मनोज कुमार चार अंक के साथ पहले स्थान पर रहे। जम्मू एंड कश्मीर के अमन तीन अंक लेकर दूसरे तथा दो अंक लेकर उप्र के प्रतीक तीसरे स्थान पर रहे। वहीं, महिला वर्ग में दिल्ली की नीरू दो अंक लेकर पहले स्थान पर रहीं।
दूसरा स्थान उत्तराखंड की आस्ति और तीसरा स्थान पंजाब की नेहा को मिला। महिला डबल्स कैरम स्पर्धा में दिल्ली की पूनम और उप्र की ज्योति ने शानदार प्रदर्शन किया।
वहीं, बैडमिंटन डबल्स स्पर्धा में पहले दिन हुए मुकाबलों में अमित और गजेंद्र सिंह, संदीप और सचिन, दीपेंद्र और अनिल, अनुराग और शशांक तथा साहिल और शमशेर सिंह ने जीत हासिल की। महिला सिंगल्स बैडमिंटन स्पर्धा में उत्तराखंड की आरती, पंजाब की दिव्या और उप्र की ज्योति ने जीत हासिल कर अगले चरण में प्रवेश किया।
शनिवार को प्रतियोगिता में फाइनल राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे। इससे पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन उद्घाटन अपर केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त (उप्र) उदय बक्शी ने किया।

