Kanpur । कानपुर सुपर प्रीमियर लीग में बुधवार को क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। इसमें होम फर्निश
इलेवन ने ईस्टर्न वॉरियर्स को 81 रन से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ट्रांस गंगा सिटी स्थित मैदान पर खेले गए मुकाबले में फर्निश इलेवन इलेवन ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 193 रन बनाए। टीम से मनिंदर सिंह ने 86, मो. आकिब ने 35 व वंश निगम ने 23
रन बनाए, तो गेंदबाजी में अचैतन्य यादव ने तीन, अमन ने दो, जॉटी ठाकुर, संचित खन्ना ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ईस्टर्न वॉरियर्स की पूरी टीम 17.3 ओवर में 117 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम से कुलदीप ने 23 व राहुल श्रीवास्तव ने 21 रन बनाए, तो
गेंदबाजी में हरजीत सिंह ने तीन, रजनीकांत, अक्षय सेन व जैनब अंसारी ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। प्लेयर ऑफ द मैच मनिंदर सिंह को अर्द्धशतकीय पारी के लिए चुना गया।


