राजस्थानी वेशभूषा में कलश लेकर चल रही 361 महिलाएं
नागपुर का शिव गर्जना बैंड रहा आकर्षण का केंद्र
Kanpur ।श्री राणी सती दादी परिवार मंगल समिति के रजत जयंती मंगल महोत्सव पर कलश यात्रा निकाली गई।सिरकी मोहाल स्थित मंदिर परिसर में विधि विधान से पूजन के बाद श्री राणी सती दादी के विग्रह को फूलों से सजे आकर्षक रथ में विराजमान किया गया।यहां पर राजस्थानी वेशभूषा में सजी 361 महिलाएं मंगल कलश को सिर पर रखकर नंगे पैर पूरे यात्रा मार्ग में चली शोभायात्रा में भजनों की रसधार के बीच निशान ध्वज को लेकर भी भक्तों का उत्साह चरम पर दिखा।शोभायात्रा में सबसे आगे भगवान की झांकियां चल रही थीं,
इस दौरान नागपुर से आए शिव गर्जना बैंड का भी यात्रा मार्ग में आकर्षण देखने को मिला।इस बैंड में बड़ी संख्या में युवतियां भी शामिल थीं।जिन्होंने बड़े बड़े ढोल बजाकर अपनी परफॉरमेंस से सभी को अचंभित कर दिया।
वृंदावन लॉन मालरोड तक पहुंचकर यात्रा का समापन हुआ,।समिति पदाधिकारियों ने बताया कि कल से यहां पर मंगल पाठ समेत अन्य अनुष्ठान होंगे, इसके अलावा विभिन्न शहरों से आने वाले भजन गायक भजनों की रसधार बहाएंगे।