Kanpur । डा.गौरहरि सिंघानिया यूपी टी-20 लीग में मुरादाबाद में खेले गये मैच में बड़ा हादसा होने से खिलाड़ियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। संभल और मुरादाबाद के बीच खेला गया यह मुकाबला जब रोमांच की परिकाष्ठा पार करते हुए अपने अंतिम चरण में पहुंचा तो उस समय आखिरी ओवर में टीम को अपनी शानदार गेंदबाजी से जीत दिलाने वाले अमहर खान का मैदान में अटैक पड़ने के बाद निधन हो गया।
40 वर्षीय़ अमहर मुरादाबाद के तेज गेंदबाज थे जो चैलेंजर ट्रॉफी में यूपी नार्थ टीम के सदस्य थे। उनके आकस्मिक निधन पर सोमवार को टीएसएच कानपुर में यूपी वेटरेंस एसोसिएशन ने एक श्रद्धाजंलि सभा आयोजित की। जिसमें उनके परिवार के प्रति सहानभूति प्रकट की।
इस मौके पर चेयरमैन पियूष अग्रवाल, अध्यक्ष डा.आईएम रोहतगी, सचिव गिरीश कपूर, सीईओ संजीव पाठक, उपाध्यक्ष अमिताभ गुप्ता, अनुराग कपूर, संयुक्त सचिव विवेक जॉन, राजेश शर्मा, कोषाध्यक्ष विजय दीक्षित, राजेश सिंह, जय बजाज, राजेश जायसवाल, मनीष मालवीय आदि ने दो मिनट मौन रहकर अमहर खान को श्रद्धाजंलि अर्पित की।