37वीं क्योरगी एवं 9वीं पूमसे ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में जीते 28 पदक
Kanpur । कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित 37वीं क्योरगी एवं 9वीं पूमसे ताइक्वांडो चैम्पियनशिप का आयोजन 11 और 12 अक्टूबर को बिठूर रोड स्थित स्कॉलर मिशन स्कूल में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में मा दुर्गा ताइक्वांडो अकादमी, पनकी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 28 पदक जीतकर न सिर्फ अपनी अकादमी बल्कि पूरे कानपुर का नाम रोशन किया।
कोच कपिल दुबे के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने अनुशासन,समर्पण और उत्कृष्ट कौशल का परिचय दिया। अकादमी के खिलाड़ियों ने 19 स्वर्ण, 7 रजत और 2 कांस्य पदकों के साथ पदक तालिका में शानदार बढ़त बनाई।
प्रतियोगिता में अकादमी के प्रमुख विजेता खिलाड़ियों में शामिल हैं -आराध्या सिंह (अंडर 55 किग्रा) मांडवी मिश्रा (अंडर 42 किग्रा) दिव्यांश कुमार (अंडर 47 किग्रा) शिवशांत (अंडर 77 किग्रा) ऋषभ (अंडर 72 किग्रा)अनय (अंडर 47 किग्रा) रुद्र सिंह (अंडर 18 किग्रा)इन सभी खिलाड़ियों ने अपने-अपने भारवर्ग में शानदार प्रदर्शन कर न केवल स्वर्ण पदक अर्जित किया, बल्कि खेल भावना और आत्मविश्वास की मिसाल भी पेश की।इस अवसर पर वार्ड 57 की पार्षद अरती त्रिपाठी ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच मिलता है, बल्कि युवा आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी भी बनते हैं।
बताते चले मा दुर्गा ताइक्वांडो अकादमी पिछले कई वर्षों से युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुकाबलों के लिए तैयार कर रही है। अकादमी का मुख्य उद्देश्य बच्चों में आत्मरक्षा, अनुशासन,और आत्मविश्वास जैसे गुणों का विकास करना है।