Kanpur । राज्य स्तरीय अस्मिता खेलो इंडिया ताइक्वांडो लीग-2025 में गुरुवार को ग्रीनपार्क में विभिन्न भार वर्ग में मुकाबले हुए। दूसरे दिन प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर प्रमिला पांडे और आरती दीक्षित ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो कमेटी के महासचिव डॉ. रजत आदित्य दीक्षित ने बताया कि लीग के माध्यम से बालिकाओं की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का उद्देश्य से है। इस मौके पर आयोजक सचिव रोमी सिंह, सतीश कुमार, इसरार अहमद, रामू सोनकर, शालिनी चौहान आदि मौजूद रहे।

सीनियर वर्ग में दूसरे दिन के परिणाम— 46किग्रा. वर्ग में लखनऊ की रानी कुमार ने स्वर्ण, प्रयागराज की दृष्टिता सिंह ने रजत और फतेहपुर की रिया कनौजिया व उन्नाव की जोया खान ने कांस्य पदक जीता। 49 किग्रा. वर्ग में बलरामपुर की वैष्णवी ने स्वर्ण, इटावा की खुशी ने रजत और लखनऊ की नमिता व बागपत की वर्तिका को कांस्य पदक मिला।
53किग्रा. वर्ग में गाजियाबाद की अविषा ने स्वर्ण, आगरा की स्नेहशी चौहान ने रजत और मिर्जापुर की पावकी व मेरठ की मीनाक्षी तोमर को कांस्य पदक मिला। 57किग्रा. वर्ग में लखनऊ की तुलसी यादव को स्वर्ण, आगरा की संजना शाक्य ने रजत और जौनपुर की रेखा व प्रयागराज की रोजी बानो को कांस्य पदक मिला।
62किग्रा. वर्ग में प्रयागराज की हर्षिता मौर्य को स्वर्ण, रामपुर की उपासना को रजत और लखनऊ की अंजलि व कुशीनगर की खुशी श्रीवास्तव को कांस्य पदक मिला। 67किग्रा. वर्ग में आगरा की भूमि को स्वर्ण, फिरोजाबाद की मुस्कान को रजत और कुशीनगर की निधि तिवारी व उन्नाव की वंशिका को कांस्य पदक मिला।
73किग्रा. वर्ग में प्रयागराज की शिख्या तिवारी को स्वर्ण, मेरठ की मान्या सहगल को रजत और आगरा की चार्वी राजपूत व लखनऊ की शेख जामेल को कांस्य पदक मिला। 73प्लस किग्रा. वर्ग में लखनऊ की सिमरन को स्वर्ण फिरोजाबाद की काजल को रजत और आगरा की आरती और मेरठ की हरमिंदर कौर को कांस्य पदक मिला।