Kanpur । पैकेजिंग प्रीमियर लीग (पीपीएल) के रविवार रात खेले गये खिताबी मुकाबले में लॉर्ड्स ऑफ विक्ट्री ने रॉयल लीजेंडर्स को हराकर सीजन 4 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। टीएसएच में खेले गये फाइनल मैच में पहले खेलने उतरी रॉयल लीजेंडर्स की पूरी टीम 18.1 ओवर में मात्र 91 रन पर सिमट गई।
टीम से शिवम दीक्षित ने 26 रन बनाए। गेंदबाजी में गगन और कबीर ने 4-4 विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लॉर्ड्स ऑफ विक्ट्री की टीम ने 13.3 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। ऋष पाठक ने 42 और गगन ने 16 रन बनाए।
समापन समारोह में कानपुर फ्लेक्सिबल पैकेजिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष हेम कुमार जैन और महामंत्री गगनदीप सिंह ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अजय कपूर, दीपक कोठारी, पंडित नरेंद्र शर्मा, संजीव पाठक, डॉ. एस.के. भट्टटर, हरविंदर सिंह लार्ड, ज्ञानेंद्र विश्नोई, विकास जैन, कैलाश कुमार, प्रवीण निस्वा, अशोक महेश्वरी, कुशल सिंह, चिराग जैन आदि मौजूद रहे।
—