Kanpur । श्री जगन्नाथजी महाराज बिरजी भगत मन्दिर, जनरलगंज से द्महाप्रसाद व बिदाई रथयात्रा निकाली गई। यात्रा में जय जगन्नाथ जी के जयघोष से वातावरण गूंज उठा।सुबह श्री जगन्नाथ जी महाराज का पूजन करके फूलों का श्रंगार करके चादी की पालकी मे विराजमान करके प्रातः 10 बजे बाल भोग अर्पित करके भक्तों को बाल भोग प्रसाद मे मक्खन मिश्ररी हलुवा, पकौड़ी का वितरित किया गया।
मध्यकाल 12:30 बजे प्रभु को महाप्रसाद का भोग लगाकर आरती करके महाप्रसाद भगतो ने ग्रहण किया जिसमे कढी चावल परवल आलू की सब्जी रोटी चटनी खीर का प्रसाद भगतो को दिया गया सैकड़ों भगतो ने शाम तक प्रसाद ग्रहण किया।
साय 7:30 बजे श्री जगन्नाथ स्वामी बहन.सुभ्रद्रा भ्राता बलभ्रद्र जी को रजत जड़ित सिंहासन में विराजमान कराकर स्वर्ण श्रंगार किया गया।भगवान जगन्नाथ की आरती अशुतोष सिंह सहायक पुलिस कमिश्नर (कलक्टर गंज) द्बारा की गई ठाकुर भले बिराजों की उड़ीस जगन्नाथ पुरी से बिदाई रथयात्रा का शुभारम्भ हुआ। जय जगन्नाथ जी के जय घोश से वातावरण गूंज उठा।
बिदाई रथयात्रा बिरजी भगत मन्दिर,जगन्नाथ गली से प्रारम्भ होकर शिखर चन्द्र जैन गली पचकूज, जनरलगंज बजाजा,लाठी मोहाल अखाड़ा होकर श्री जगन्नाथ जी महाराज मन्दिर बिरजी भगत जगन्नाथ गली जनरल गंज दुर्गा है मेरी मां, अम्बे है मेरी मां…. ओमर वैश्य रामजी मण्डल के भक्त अपने वाद्य यन्त्रों से धार्मिक भजनों की धुनो पर नाचते गाते चल रहे थे।
कई समाजिक संस्थानों द्वारा बिदाई यात्रा मार्ग पर ठण्डे पानी, शर्बत, आईस्क्रीम आदि से यात्रा का स्वागत किया।बिदाई रथयात्रा मुख्य रुप से मन्दिर के सर्वराकार प्रबन्धक ज्ञानेन्द्र गुप्ता, गोपाल गुप्ता,अभिषेक कुमार गुप्ता, अमरीश कुमार गुप्ता, समीर गुप्त,ज्ञानेन्द्र कुमार विश्नोई, कन्हैया लाल गुप्ता,अरविन्द गुप्ता,लक्ष्मी नरायण गुप्ता,रिषी अग्रवाल,राजेश कुमार गुप्त,उमेश अग्रवाल,अशोक सेठ सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे।