Kanpur । ग्रीन पार्क स्टेडियम में आयोजित सीनियर पुरुष स्टेट फुटबाल चैंपियनशिप में लीग चरण के मुकाबलों का समापन हो गया है। सोमवार को खेले गए लीग चरण के मुकाबलों में वाराणसी, आजमगढ़, बस्ती, मेरठ की टीम ने जीत हासिल की।
वहीं, बरेली और विध्यांचल के बीच रोमांचक मुकाबला गोल रहित रहा। लीग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर कानपुर, मुरादाबाद, बस्ती, मेरठ, विध्यांचल, लखनऊ, प्रयागराज और वाराणसी की टीम ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए पहले में मेरठ की टीम ने प्रशांत, प्रिंस, गौरव व कार्तिक के गोल से सहारनपुर को 4-0 से पराजित किया। वाराणसी और चित्रकूट के बीच हुए मुकाबले में इंद्रदेव, सनी, संजाेग के गोल से वाराणसी ने 3-0 से चित्रकूट को एकतरफा मुकाबले में हराया।
वहीं, मुरादाबाद और गोरखपुर के बीच खेला गया मुकाबला 1-0 से मुरादाबाद ने अपने नाम किया। आजमगढ़ ने रोमांचक मुकाबले में आगरा को 2-1 से तथा बस्ती ने 4-1 से अयोध्या की टीम को शिकस्त दी। लीग चरण के अंतिम मुकाबले में बरेली और विध्यांचल के बीच गोल रहित रहा।
इन टीमों के बीच होगी सेमीफाइनल की जंग
स्टेट फुटबाल के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कानपुर का मुकाबला विध्यांचल से होगा। दूसरे मुकाबले में मुरादाबाद के सामने लखनऊ की चुनौती होगी। तीसरे क्वार्टर फाइनल में बस्ती के सामने प्रयागराज और चौथे में मेरठ के सामने वाराणसी की टीम होगी।


