Kanpur । आर्य नगर स्थित डी स्पोर्ट्स हब में मंगलवार को स्व. आत्माराम अग्रवाल स्मारक इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का आगाज हुआ। पहले मुकाबले में मैथाडिस्ट हाई स्कूल ने में क्राइस्ट चर्च कॉलेज को पराजित किया। दूसरे मुकाबले में गुरु हर राय अकादमी ने बिलाबांग हाई स्कूल को आठ विकेट से हराया। इससे पहले टीएसएच में प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीसीपी हेड क्वार्टर/क्राइम एसएम कासिम आबिदी ने प्रतिभागी टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया।
इस अवसर पर ऑडी स्टेडिया के प्रबंध निदेश राजीव गर्ग, श के निर्देशक प्रणीत अग्रवाल, टीएसएच के क्रिकेट कोचशशिकांत खांडेकर, डायरेक्टर ऑपरेशंस पीके श्रीवास्तव ने आदि मौजूद रहे। पहले मैच में मैथाडिस्ट हाई स्कूल ने 15 ओवर में 7 विकेट पर 147 रन बनाए। टीम से कनिष्क ने 35, विराट वाजपेई ने 25 व उत्कर्ष में 20 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में साहिल खान व अभय ने दो-दो विकेट लिए।
जवाब में क्राइस्ट चर्च कॉलेज की पूरी टीम 13.3 ओवर में 101 रन पर सिमट गई। टीम से अभय ने 26, हुसैन राजा ने 22 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में वैभव त्रिवेदी ने चार, यथार्थ व सिद्धार्थ ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए वैभव त्रिवेदी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। दूसरे मुकाबले में बिलाबांग हाई स्कूल की टीम ने 15.2 ओवर में 89 रन बनाए। टीम से जियान ने 26 रन, मोहम्मद उमर ने 17 रन बनाए, तो गेंदबाजी में वैदिक दीक्षित ने तीन व आर्यन पटेल ने दो को आउट किया।
जवाब में गुरु हर राय अकादमी ने 11 ओवर में दो विकेट पर 90 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। जीत में वैदिक दीक्षित ने 43 रन व शिवांश ने 26 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में मोहम्मद उमर व अहमद ने दो-दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वैदिक दीक्षित को मिला।