Saturday, August 16, 2025
HomeखेलKanpur : स्व.आत्माराम अग्रवाल कप : केडीएम,बीएनएसडी इंटर कॉलेज और डीपीएस आजादनगर...

Kanpur : स्व.आत्माराम अग्रवाल कप : केडीएम,बीएनएसडी इंटर कॉलेज और डीपीएस आजादनगर जीते

Kanpur । आर्य नगर स्थित द स्पोर्ट्स हब में बुधवार को स्व. आत्माराम अग्रवाल स्मारक इंटर स्कूल
क्रिकेट टूर्नामेंट में तीन मुकाबले खेले गए। इसमें पहले मैच में केडीएमए ने प्रताप इंटरनेशनल स्कूल
को 74 रन से मात दी। दूसरे मैच में बीएनएसडी इंटर कॉलेज ने स्कॉलर मिशन स्कूल को नौ विकेट से हराया। तीसरे मैच में डीपीएस आजादनगर ने डॉ. वीरेंद्र स्वरूप अवधपुरी को 120 रन से करारी ​शिख्स्त दी।
#kanpur
आर्यनगर ​​​स्थित द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) मैदान पर पहले मैच में केडीएमए इंटरनेशनल स्कूल ने 20 ओवर में 134 रन बनाए। टीम से अस्त ने 28 व सचिन सोनकर ने 15 रन बनाए, तो गेंदबाजी में आदित्य, ईशान,आयु दी​क्षित और वैष्णव ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में प्रताप इंटरनेशनल की पूरी टीम सूर्यांश सिंह की घातक गेंदबाजी में आगे 11.3 ओवर में 60 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम से विवेकानंद ने सर्वा​धिक 21 रन बनाए, तो गेंदबाजी में सूर्यांश सिंह ने तीन, हार्दिक व सक्षम ने दो-दो विकेट झटके।
#kanpur
प्लेयर ऑफ द मैच सूर्यांश सिंह को चुना गया। टीएसएच मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में स्कॉलर मिशन स्कूल की पूरी टीम 15.4 ओवर में 59 रन पर सिमट गई। टीम से अच्युत ने 19 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में विकास
प्रजापति ने चार, मयंक ने तीन और ताहिर ने दो को आउट किया।
जवाब में बीएनएसडी इंटर कॉलेज की टीम ने 7.1 ओवर में एक विकेट पर 63 रन बनाकर मैच जीता। जीत में अनुराग कश्यप ने 23 और मो. रुमान ने 21 रन की पारी खेली। प्लेयर ऑफ द मैच विकास प्रजापति को दिया
गया। टीएसएच मैदान पर तीसरे मैच में डीपीएस आजादनगर ने 20 ओवर में दो विकेट पर 203
रन बनाए। टीम से विशेष अ​ग्निहोत्री ने नाबाद 79 रन और अवध कुशवाहा ने नाबाद 51 रन की अर्द्धशतकीय पारियां खेली, तो गेंदबाजी में प्रियांशु और अथर्व ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए डॉ. वीरेंद्र स्वरूप अवधपुरी की पूरी टीम 18.2 ओवर में 83 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम से अथर्व पांडे ने सर्वा​धिक 31 रन बनाए, तो गेंदबाजी मे प्रकाश व वाइस रजा खान ने तीन-तीन, अवध कुशवाहा ने दो विकेट अपने नाम किए। प्लेयर
ऑफ द मैच का ​खिताब अवध कुशवाहा को चुना गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...