Sunday, August 17, 2025
HomeखेलKanpur : केवी कानपुर कैंट ने केवी विद्यालय फतेहगढ़ को 1-0 से...

Kanpur : केवी कानपुर कैंट ने केवी विद्यालय फतेहगढ़ को 1-0 से दी मात 

Kanpur। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय कानपुर कैंट में मंगलवार को 54वीं संभागीय बालक वर्ग फुटबाल व तीरंदाजी प्रतियोगिता के मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता में विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों से 282 खिलाड़ी और अनुरक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं।
दूसरे दिन फुटबॉल अंडर-17 वर्ग के पहले मैच में केवी फतेहगढ़ ने केवी पीलीभीत को 1-0 से हराया। दूसरे मैच में केवी कानपुर कैंट ने केवी विद्यालय आरआरसी फतेहगढ़ को 1-0 से मात दी।
तीसरे मैच में केवी रायबरेली शिफ्ट-2 ने केवी ओसीएफ शाहजहांपुर को 5-0 से करारी मात दी। चौथे मैच में केवी जेएलए बरेली ने केवी रायबरेली को शिफ्ट-2 ने 2-0 से पराजित किया।
जबकि, दूसरी ओर अंडर-14 फुटबॉल वर्ग के पहले मैच में केवी जेएलए बरेली ने केवी कानपुर कैंट को 2-0 से मात दी। दूसरे मैच में केवी एमसीएफ रायबरेली और केवी अलीगंज के बीच मैच 1-1 से बराबरी पर रहा। तीसरे मैच में केवी विद्यालय रायबरेली शिफ्ट-2 ने केवी ओसीएफ शाहजहांपुर को को 5-0 को पराजित किया।
चौथे मैच में केवी जेएलए बरेली ने केवी रायबरेली शिफ्ट-2 को 2-0 से मात दी। प्रतियोगिता में तीरंदाजी के अंडर-17 वर्ग के पहले मैच में केवी रायबरेली शिफ्ट 2 ने केवी आईआईटी कानपुर के बीच मैच 0-0 से बराबरी पर रहा। दूसरे मैच में केवी कानपुर कैंट ने केवी आरआरसी फतेहगढ़ को 1-0 से मात दी। तीसरे मैच में केवी एएससी जेएलए बरेली ने केवी रायबरेली शिफ्ट 1 को 1-0 से पराजित किया।
चौथे मेच में केवी आरआरसी फतेहगढ़ और केवी चकेरी नंबर-1 के बीच मैच 1-1 से ड्रा रहा। पांचवें मैच में केवी कानपुर कैंट ने केवी पीलीभीत को 5-0 से करारी शिख्स्त दी। छठवें मैच में केवी चकेरी नंबर-2 ने केवी चकेरी नंबर-1 को 3-0 से धूल चटाई। अंडर-14 तीरंदाजी के पहले मैच में केवी कानपुर कैंट और केवी एमसीएफ लालगंज रायबरेली के बीच मैच 0-0 से ड्रा रहा।
दूसरे मैच में केवी रायबरेली शिफ्ट-1 और रायबरेली शिफ्ट 2 के बीच ड्रा रहा। तीसरे मैच में केवी एएससी जेएलए बरेली ने केवी अलीगंज को शिफ्ट-2 को 1-0 से हराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...