Kanpur ।कानपुर सहोदय स्कूल (केएसएस) जोन-ए क्रिकेट टूर्नामेंट बालक में शनिवार को फाइनल मैच खेले गए। फाइनल मैच में खेले गए मुकाबले में डीपीएस कल्याणपुर ने सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल को 43 रन से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम की।
चौबेपुर स्थित एक स्कूल में सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल ने आठ ओवर में चार विकेट पर 79 रन बनाए। इसमें शुभ यादव ने 72 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में अरनव कुलकर्णी ने दो को आउट किया। जवाब में डीपीएस कल्याणपुर
की टीम ने 6.2 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 80 रन बनाकर मैच जीता।
जीत में शाश्वत ने 36 और अस्मित दुबे ने 38 रन की पारियां खेली। प्लेयर ऑफ द मैच डीपीएस कल्याणपुर के अस्मित दुबे को चुना गया। मैन ऑफ द सीरीज सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के शुभ यादव को चुना गया।


