Tuesday, January 13, 2026
HomeखेलKanpur : केएसएस जोन-ए क्रिकेटः डीपीएस कल्याणपुर चैंपियन, अस्मित दुबे चमके

Kanpur : केएसएस जोन-ए क्रिकेटः डीपीएस कल्याणपुर चैंपियन, अस्मित दुबे चमके

Kanpur ।कानपुर सहोदय स्कूल (केएसएस) जोन-ए क्रिकेट टूर्नामेंट बालक में शनिवार को फाइनल मैच खेले गए। फाइनल मैच में खेले गए मुकाबले में डीपीएस कल्याणपुर ने सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल को 43 रन से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम की।
चौबेपुर स्थित एक स्कूल में सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल ने आठ ओवर में चार विकेट पर 79 रन बनाए। इसमें शुभ यादव ने 72 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में अरनव कुलकर्णी ने दो को आउट किया। जवाब में डीपीएस कल्याणपुर
की टीम ने 6.2 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 80 रन बनाकर मैच जीता।
जीत में शाश्वत ने 36 और अस्मित दुबे ने 38 रन की पारियां खेली। प्लेयर ऑफ द मैच डीपीएस कल्याणपुर के अस्मित दुबे को चुना गया। मैन ऑफ द सीरीज सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के शुभ यादव को चुना गया।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...