Kanpur । डॉ. वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी की नागेंद्र स्वरूप स्मारक कानपुर प्रीमियर लीग में रविवार को फाइनल मैच हुआ। इसमें केएसपीएल इलेवन ने शिवपुर क्रिकेट एकेडमी को पांच विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया।
फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर शिवपुर एकेडमी ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 167 रन बनाए। इसमें यशस्वी मिश्रा ने 44 रन व एस वर्मा ने 36 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में नवनीत ने दो, अवि, राजा निगम, मनिंदर सिंह ने एक-एक को आउट किया। जवाब में केएसपीएल ने 19.5 ओवर में पांच विकेट पर 168 रन बनाकर मैच जीता। जीत में मुनार यादव ने 74 रन व राघव ने 36 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में निष्कर्ष पाण्डेय ने तीन, दीनदयाल ने दो को आउट किया।
प्लेयर ऑफ द मैच मुनार यादव को चुना गया। श्रेष्ठ बल्लेबाज कामरान अली, श्रेष्ठ गेंदबाज राजा निगम और प्लेयर ऑफ द मैच राजा निगम को चुना गया। मुख्य अतिथि गौरवेंद्र स्वरूप और विशिष्ट अतिथि अव्येन्द्र स्वरूप ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर वीरेंद्र शुक्ला, मो. याकूब, हसमत हुसैन, रवि सक्सेना, सुधीर श्रीवास्तव, पायलट सर, बीएस निगम, आयोजन सचिव एहसान इमरान आदि मौजूद रहे
https://parpanch.com/wp-admin/post.php?post=5275&action=edit