Saturday, November 15, 2025
HomeकानपुरKanpur : कृष्णा होम बिल्डर्स के संचालक पर 1.13 करोड़ हड़पने का...

Kanpur : कृष्णा होम बिल्डर्स के संचालक पर 1.13 करोड़ हड़पने का आरोप

छह पीड़ितों की शिकायत पर एडीसीपी वेस्ट के आदेश पर जांच शुरू

Kanpur । पनकी स्थित रियल एस्टेट कंपनी कृष्णा होम बिल्डर्स के संचालक अविनाश पाल और उनके सहयोगी मुख्तार आम व दीपक मिश्रा पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमीन दिलाने के नाम पर 1.13 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप लगा है। कल्याणपुर क्षेत्र के छह पीड़ितों संजय कुमार, कृष्ण कुमार राजपूत, शैलेंद्र कुमार गुप्ता, अक्षय गुप्ता, दूरबीन सिंह और दया शंकर गुप्ता ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है।

एडीसीपी वेस्ट कपिल देव सिंह के आदेश पर एसीपी पनकी ने जांच शुरू कर दी है। पीड़ितों का आरोप है कि आरोपियों ने कानपुर देहात के मैथा तहसील के ग्राम असई और अनूपपुर की जमीन का कूटरचित बैनामा तैयार किया। यह बैनामा 19 जून से 11 नवंबर 2020 के बीच किया गया था।

शिकायत के अनुसार, जानबूझकर गाटा संख्या 396 की जगह 393 दर्ज कर दी गई, जबकि यह भूमि उनके नाम पर नहीं थी। आरोप है कि दया शंकर गुप्ता से 60 लाख, शैलेंद्र गुप्ता से 8 लाख, अक्षय गुप्ता से 5 लाख, कृष्ण कुमार राजपूत से 6.65 लाख, संजय कुमार से 10 लाख और दूरबीन सिंह से 23.40 लाख रुपये लिए गए।

पीड़ितों का कहना है कि जब उन्होंने पैसे वापसी या कब्जे की मांग की, तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। वहीं, मुख्तार आम और दीपक मिश्रा ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि कुछ लोगों को रकम लौटा दी गई है और कुछ मामलों में कोर्ट में मुकदमा विचाराधीन है।एडीसीपी कपिल देव सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...