Kanpur। क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में अखिल भारतीय स्तर पर ऑनलाइन क्रीडा ज्ञान परीक्षा होगी। यह परीक्षा पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी व क्रीड़ा भारती के पूर्व अध्यक्ष स्व.चेतन चौहान की स्मृति में इस वर्ष ऑनलाइन होगी। देशभर में आयोजित होने वाली इस राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में लगभग पांच लाख रुपए के पुरस्कार बच्चों व युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए दिए जाएंगें।
ऑनलाइन क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा में प्रतिभाग करने के लिए kreedabhartikgp.org में लॉग इन कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्रतिभागिता के लिए 20 रुपए शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। यह जानकारी क्रीड़ा भारती कानपुुर के सचिव आशुतोष सत्यम झा ने दी।उन्होंने बताया कि परीक्षा तिथि 14 सितंबर को सुबह पांच बजे से शाम पांच बजे तक ऑनलाइन आयोजित होगी।
प्रत्येक प्रतिभागी को ऑनलाइन प्रमाण पत्र व राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान विजेता को एक लाख रुपये,द्वितीय स्थान पर आने वाले दो लोगों को पचास-पचास हजार, तृतीय स्थान पर आने वाले छह लोगों को 25-25 हजार और चतुर्थ पुरस्कार के रूप में प्रत्येक क्षेत्र के विजेता को 11000 की राशि चैतन्य कश्यप फाउंडेशन की ओर से दी जाएगी।
प्रतियोगिता में भाग लेने की न्यूनतम आयु 12 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष है। कानपुर महानगर में पहले भी क्रीडा ज्ञान प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागी प्रतिभाग कर चुके हैं। इस वर्ष भी लिंक के माध्यम से पंजीकरण कर विद्यालयों /महाविद्यालयों से सामूहिक या स्वयं अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं।
कानपुर महानगर में सौरभ श्रीवास्तव (9838582955 )को इसका महानगर संयोजक बनाया गया है। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक बच्चे उनसे संपर्क कर सकते हैं।