Monday, December 23, 2024
HomeSports NewsKanpur: ताइक्वांडो में केआर एजुकेशन सेंटर बनाओवरऑल चैंपियन

Kanpur: ताइक्वांडो में केआर एजुकेशन सेंटर बनाओवरऑल चैंपियन

Share

Kanpur: बर्रा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। जिसमें क्यूयोगी वर्ग में केआर एजुकेशन सेंटर ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।

ज्ञान ज्योति विद्या मंदिर द्वितीय स्थान और डीपीएस आजाद नगर तृतीय स्थान पर रहा। पूमसे में डीपीएस बर्रा प्रथम, दुर्गा प्रसाद द्वितीय स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्ग में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता का परिणाम:

बालक अंडर-18 किग्रा. में दुर्गा प्रसाद के अनमोल सविता ने स्वर्ण पदक, लिटिल फॉक्स के अंश गर्ग ने रजत पदक और लिटिल फॉक्स की जया सिंह ने कांस्य पदक जीता। 18-21किग्रा. में लिटिल फॉक्स के द्युमन सतपाल ने स्वर्ण पदक, डीपीएस बर्रा के अथर्व बाजपेई ने रजत जीता। 21-23 किग्रा. में कैंम्बि्रज स्कूल के सिवान सिंह ने स्वर्ण, लिटिल फॉक्स के त्रियांश ने रजत व ज्ञान ज्योति विद्या मंदिर के अदनान ने कांस्य पदक जीता। 23-25 किग्रा. में केआर एजुकेशन से रुद्र प्रताप सिंह ने स्वर्ण, लिटिल फॉक्स के दिशांत अग्रवाल ने रजत जीता। 25 से 27 किग्रा. में ज्ञान ज्योति विद्या मंदिर के अरशद खान ने स्वर्ण, केआर एजुकेशन के हर्षवर्धन ने रजत पदक जीता। 27-29 किग्रा. में एचपी स्कूल के अथर्व दीक्षित ने स्वर्ण, दुर्गा प्रसाद के अक्षर यादव ने रजत पदक जीता।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि उमेश पालीवाल, विशिष्ट अतिथि आरपी सिंह ने बच्चों को पदक पहनाकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर डीपीएस बर्रा के एचओडी शशि रतन शुक्ला, बासुकीनाथ ओझा, अरुण सोनी, अरविंद शर्मा, उदय प्रताप, अनूप कुमार, वंदना, कन्वीनर सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR