- ब्राड कास्टिंग टीम 7 व 8 फरवरी को करेगी ग्रीनपार्क स्टेडियम का निरीक्षण
Kanpur: ग्रीनपार्क में 28 फरवरी से शुरू हो रही कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स में किया जायेगा। इसके अलावा एबीपी लाइव में भी केपीएल के फुटेज दिखाये जायेंगे।
केसीए चेयरमैन डा. संजय कपूर ने बताया कि 28 फरवरी से 9 मार्च तक ग्रीनपार्क स्टेडियम में छह फ्रेंचाइजियों के बीच होने वाली भिड़ंत को दर्शक घर बैठे डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव देख सकते हैं। जिसके लिए डीडी स्पोर्ट्स की ब्राडकास्टिंग टीम 7 व 8 फरवरी को ग्रीनपार्क स्टेडियम का निरीक्षण करेगी। उन्होंने बताया कि केपीएल के मैचों के प्रसारण हेतु स्टेडियम में 14 हाई टेक कैमरों का प्रयोग किया जायेगा। इसके अलावा ड्रोन व बग्घी कैमरे भी प्रयोग होंगे।
केपीएल की 9 फरवरी को गैंजेस क्लब में होने वाली नीलामी का लाइव प्रसारण एबीपी लाइव में होगा। साथ ही मैच व नीलमी का लाइव प्रसारण शहर के कई अन्य लोकल चैनल में भी किया जायेगा। केपीएल के लिए ग्रीनपार्क में डिजिटल बाउंड्री लाइन से लेकर दो साइडस्क्रीन भी लगायी जायेंगी।