- रविवार को होटल लैंडमार्क में डिस्प्ले के लिए रखी गयी ट्रॉफी
Kanpur: ग्रीनपार्क स्टेडियम में दो मार्च से शुरू हो रही देश की सबसे बड़ी शहरी क्रिकेट लीग कानपुर प्रीमियर लीग (KPL) की चमचमाती ट्रॉफी सोमवार से पूरे शहर में भ्रमण कर टूर्नामेंट के प्रति लोगों में उत्साह का माहौल बनायेगी।
शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निजी सलाहाकर अवनीश अवस्थी ने ग्रीनपार्क स्टेडियम में केपीएल की ट्रॉफी का अनावरण किया था। जिसके बाद रविवार को शहर के पांच सितारा होटल लैंडमार्क में इस ट्रॉफी को रखा गया। केसीए चेयरमैन डा. संजय कपूर ने बताया कि दो मार्च से शुरू होने वाले केपीएल में शामिल छह टीमों को शहर की छह विधानसभाओं के नाम से बनाया गया है। इन सभी विधानसभाओं में सोमवार से केपीएल की ट्रॉफी भ्रमण में निकलेगी।
केपीएल कमिश्नर अश्वनी कोहली ने बताया कि सोमवार को मयूर मेरिकल्स कल्याणपुर की टीम दोपहर तीन बजे छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय से ट्रॉफी को निकालेगी। उन्होंने बताया कि विश्व विद्यालय में दो घंटे का कार्यक्रम होगा, इसके बाद ट्राफी सायं 5 से 9 बजे तक कल्याणपुर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में ढोल-नगाड़ों के साथ धूम-धाम से निकाली जायेगी। जिसके तहत विश्वविद्यालय से आईआईटी, कल्याणपुर, पनकी, अर्मापुर, विजय नगर, नमक फ्रैक्ट्री, काकादेव, रावतपुर, मेडिकल कालेज, मोतीझील, कंपनी बाग चौराहा, नवाबगंज से होते हुए वीआईपी रोड स्थित मयूर आफिस में समाप्त होगी।
इसके बाद 25 फरवरी को प्राइम इंडियंस गोविंद नगर, 26 को टीएसएच आर्य नगर, 27 को गंगा बिठूर, 28 को सीसामऊ सुपरकिंग्स और 1 मार्च को जेके कैंट स्पार्टंस अपने क्षेत्रों में ट्राफी का भ्रमण कर लोगों से केपीएल के प्रति ग्रीनपार्क आकर सपोर्ट करने की अपील करेगी। सभी टीमों के साथ एलईडी वैन रहेगी, जिसमें सेल्फी प्वाइंट, एक एंकर, क्रिकेट बैट-बॉल, दो बाइक, ढोल-नगाडे तथा संबंधित फ्रेंचाइजी के झंडे रहेंगे।