Kanpur। कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) के ओपनिंग मैच के लिए आरएलएल गंगा बिठूर और सीसामऊ सुपरिकंग्स पूरी तरह तैयार हैं। दोनों ही टीमें विजयी आगाज के लिए प्रतिबद्ध नजर आ रही हैं। इस महामुकाबले के लिए ग्रीनपार्क स्टेडियम भी पूरी तरह से तैयार है। दोनों टीमों की यह भिड़ंत यहां की चार नम्बर की पिच पर होगी, जिसमें कांटे की टक्कर देखने को मिलेंगी।

पिछले वर्ष भारत-बंगलादेश टेस्ट मैच के बाद एक बार फिर ग्रीनपार्क स्टेडियम दुलहन की तरह सजकर तैयार है। फटाफट क्रिकेट के इस दस दिवसीय महाकुंभ के लिए ग्रीनपार्क में पांच पिचे तैयार की गयी हैं। यूपीसीए के सीनियर पिच क्यूरेटर शिवकुमार ने बताया कि ओपनिंग मैच चार नम्बर की पिच पर खेला जायेगा। इसके अलावा टीमों को अभ्यास के लिए दोनों छोर पर छह विकेट के अतिरिक्त एक-एक बॉलिंग स्ट्रिप विकेट भी बनायी गयी है।
दूधिया रोशनी में मुकाबलों को देखते हुए ओस व बारिश से बचाव के विशेष प्रबंध किये गये हैं। इसके अलावा एक रिजर्व पिच भी तैयार की गयी है। उन्होंने बताया कि टी-20 फार्मेट को देखते हुए पिच बल्लेबाजों को ध्यान में रखकर बनायी गयी है।जिससे दर्शकों को चौकों-छक्कों की बरसात देखने को मिले।ओपनिंग मैच में दोनों टीमों की बात करे तो प्रशांत अवस्थी के नेतृत्व में गंगा बिठूर पिछले कई दिनों से तैयारियों में जुटी है।
टीम के हेड कोच अरविंद सोलंकी के माग्रदर्शन में टीम विजयी शुरुआत करने को तैयार है। उधर अंडर-19 विश्व कप की उपविजेता भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज आदर्श सिंह और चाइनामैन कुलदीप यादव के कोच कपिल पाण्डेय सीसामऊ सुपरकिंग्स को केपीएल का चैम्पियन बनाने का दम भर रहे हैं। टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आ रही है जो गंगा बिठूर के गेंदबाजों के लिए कड़ी परीक्षा लेने का काम करेगी।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं…गंगा बिठूरः प्रशांत अवस्थी (कप्तान), सौरभ सिंह, अनमोल पाण्डेय, उत्कर्ष यादव, आकाश त्रिवेदी, दीपांशु सिंह, राहुल सिंह, स्वर टंडन, अमन सिंह भदौरिया, जिबरान हसन, ध्रुव तोमर, आय़ुष्मान सिंह, प्रणव वोहरा, शुभम चौधरी, सागर शर्मा, अनुज पाल, अभिषेक सिकेरिया, अमन यादव, विराट जायसवाल, प्रशांत चौधरी। कोचः अरविंद सोलंकी, असिस्टेंट कोचः भवानी सिंह, मैनेजरः गोपाल सिंह, फिजियोः जीशान।
सीसामऊ सुपरकिंग्सः आदर्श सिंह (कप्तान), सुधांशु चौरसिया, कामिल खान, अभिषेक पाण्डेय, युवराज पाण्डेय, राजा निगम, पंकज कुमार, ध्रुव प्रताप सिंह, सत्यम पाण्डेय, किशन सिंह, विकास सिंह, देवाशीष श्रीवास्तव, अंकुर पवार, सार्थक लोहिया, आकाश सिंह, अभिनव शर्मा, मो. अली, पंकुल कुमार, सौभाग्य मिश्रा। कोचः कपिल पाण्डेय, असिस्टेंट कोचः आदित्य पाठक, मैनेजरः संजय दीक्षित, फिजियोः अविनाश पाण्डेय।