Kanpur । केपीएल के पांच मैचों में चार में शानदार जीत दर्ज कर मयूर मिरेकल्स कल्याणपुर ने लीग में सबसे पहले नॉकआउट दौर में अपना स्थान पक्का कर लिया है। टीम के कप्तान मोहम्मद शारिम, जो राजस्थान रॉयल्स के नेट बॉलर रह चुके हैं, ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि के पी एल का माहौल बिल्कुल आई पी एल जैसा है। उन्होंने कहा, “मैं यह इसलिए कह सकता हूं क्योंकि मैंने राजस्थान रॉयल्स के साथ नेट बॉलर के तौर पर काम किया है।
यहां का उत्साह और प्रतिस्पर्धा उसी स्तर की है।”मोहम्मद शारिम ने अपनी टीम की ताकत पर बात करते हुए क्षेत्ररक्षण को सबसे मजबूत पक्ष बताया। उन्होंने कहा, “हमारा फील्डिंग डिपार्टमेंट शानदार है, जो हमें दूसरी टीमों से अलग बनाता है।” नॉकआउट दौर की तैयारियों को लेकर पूछे गए सवाल पर कप्तान ने आत्मविश्वास जताया। उन्होंने कहा, “हमारी तैयारियां पूरी हैं। रणनीति के बारे में अभी ज्यादा नहीं बता सकता, लेकिन हम ज्यादातर मौजूदा प्लान के साथ ही मैदान में उतरेंगे। अगर कोई बदलाव होगा भी, तो वह विरोधी टीम को देखकर तय किया जाएगा।”