Tuesday, January 13, 2026
HomeखेलKanpur : टीएसएच में खेलो इंडिया ट्रायल,कल होगा बायोमेट्रिक व मेडिकल परीक्षण

Kanpur : टीएसएच में खेलो इंडिया ट्रायल,कल होगा बायोमेट्रिक व मेडिकल परीक्षण

Kanpur । नगर निगम की ओर से खेलो इंडिया व स्मार्ट सिटी मिशन के तहत आर्यनगर स्थित द स्पोर्ट्स
हब (टीएसएच) में ईडब्ल्यूएस वर्ग के बच्चों के लिए खेल ट्रायल शुक्रवार को हुए थे। इसमें शनिवार को चयनित खिलाड़ियों को सभी आवश्यक दस्तावेज 4 जनवरी रविवार तक टीएसएच में जमा हैं।

फिर, इसी दिन चयनित प्रतिभागियों का बायोमेट्रिक व मेडिकल (फिट-डेबिट) परीक्षण भी किया जाएगा।
ट्रायल के दौरान बच्चों की शारीरिक क्षमता, खेल तकनीक व चयनित खेलों में दक्षता का विस्तृत मूल्यांकन किया गया। नगर निगम को ईडब्ल्यूएस श्रेणी में प्राप्त 424 आवेदनों में से सत्यापन के बाद 256 अभ्यर्थियों को ट्रायल में हिस्सा लेने की अनुमति प्रदान की गई।

ट्रायल में पहले चरण में फिजिकल टेस्ट व इंडिविजुअल स्पोर्ट्स स्किल टेस्ट में ​खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखायी। इसमें पारदर्शिता व निष्पक्षता के आधार पर नगर निगम ने सात सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया है। उनके चयन के आधार पर श्रेष्ठ ​
खिलाड़ियों का चयन भविष्य के लिए किया जाएगा।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...