Wednesday, January 14, 2026
HomeखेलKanpur : केंद्रीय विद्यालय चकेरी टू और केवी ए एफएस बरेली बना...

Kanpur : केंद्रीय विद्यालय चकेरी टू और केवी ए एफएस बरेली बना विजेता

Kanpur। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय कानपुर कैंट में मंगलवार को 54वीं संभागीय बालक वर्ग फुटबाल के फाइनल मैच खेले गए। इसमें अंतिम दिन बुधवार को अंडर-14 वर्ग के फाइनल मैच में केवी ए एफएस बरेली ने रायबरेली को शिफ्ट-2 को 2-1 से मात देकर ट्रॉफी को अपने नाम किया।
#kanpur
मुख्य अतिथि विद्यालय प्राचार्य सोमपाल ने सभी खिलाड़ियों, अनुरक्षकों और विजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि खेलों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बहुत ही आवश्यक है। जीतना और हारना तो खेलों का हिस्सा है। जीत और हार विशेष मायने नहीं रखता है। जरूरी यह है हम खेलों में प्रतिभाग करें और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जी तोड़ मेहनत करें। कार्यक्रम संयोजिका डॉ. मीरा दुबे और उप संयोजक दीपक कुमार, मंगेश पाल ने किया।
आब्जर्वर कमल किशोर और नीरज यादव ने प्रतिभाग किया। धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य राजेश कुमार मिश्रा ने किया। संचालन श्रीमती जया शर्मा ने किया। इस मौके पर धीरज कुमार, शैलेश गुप्ता, अजय कुमार श्रीवास्तव, पल्लवी, रूपाली, शुभम हजारिया आदि मौजूद रहे।
यह रहे परिणाम—
अंडर-17 में पहले के फाइनल मैच में केंद्रीय विद्यालय चकेरी नंबर 2 ने केवी कानपुर कैंट को 3-1 से पराजित कर खिताब जीता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...